पटना: बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद आंकड़ों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने भी कुशवाहा की आबादी कम होने की बात कही है. कई तरह का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही पूरे बिहार में आंदोलन कर रहे हैं. पटना में भी बड़ा कार्यक्रम करेंगे. लेकिन जदयू कोटे के लघु जल संसाधन मंत्री जो कुशवाहा समाज से आते हैं, उनका कहना है कि जातीय गणना बेहतर ढंग से की गयी है.
ये भी पढ़ेंः Upendra Kushwaha की मांग- 'जातीय गणना रिपोर्ट से कंफ्यूज हैं लोग, सरकार फिर से कराए गणना'
"उपेंद्र कुशवाहा अभी जिस गठबंधन में हैं उसकी सबसे बड़ी पार्टी भाजपा जातिगत गणना के विरोध में रही है. कोर्ट में भी इन लोगों ने खूब तिकड़म लगाने की कोशिश की, लेकिन कोर्ट ने नहीं माना. अब जब जातीय गाणना हो गयी है और रिपोर्ट भी आ गई है तब ये लोग अलग तरह का तिकड़म लगाकर बयान बाजी कर रहे हैं."- जयंत राज, लघु जल संसाधन मंत्री
जातीय गणना सहीः लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने कहा कि कुशवाहा ही नहीं सभी जाति की जो गणना की गई है सही है. जातिगत गणना जो बिहार में किया गया वो बहुत ही अच्छे ढंग से किया गया है. अच्छे मेकैनिज्म से किया गया है. बिहार में जिस प्रकार से जातीय गणना की गई है दूसरे राज्य में भी बिहार के अधिकारियों को आमंत्रित किया जा रहा है. दूसरा राज्य भी चाहता है कि वहां जाति आधारित गणना हो.
विरोध तो करेंगे हीः जदयू कोटे के मंत्री ने कहा कि एनडीए के लोग जातिगत गणना के विरोधी हैं इसलिए किसी न किसी रूप में तो विरोध तो करेंगे ही. बता दें कि बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद से कई जातियों की तरफ से सवाल उठाए जा रहा हैं. जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने भी तेली समाज की आबादी काम बताए जाने का आरोप लगाया है. ब्लॉक स्तर पर तेली समाज का आंकड़ा इकट्ठा करने का फैसला लिया है.