पटना:पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव होने में महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में विभिन्न छात्र संगठनों को छात्रों की समस्या याद आने लगी है. वहीं. रोजाना कोई न कोई छात्र संगठन छात्रों की बुनियादी समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में शनिवार को जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने पटना विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना दिया और विरोध प्रदर्शन किया.
पटना: PU में जाप छात्रों का हंगामा, 7 दिसंबर को राजभवन के सामने मार्च का किया ऐलान
शनिवार को जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ता ने पटना विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना दिया और विरोध प्रदर्शन किया.
आक्रोशित छात्र संगठन के लोग
पीयू में विभिन्न विभागों में शिक्षकों की कमी है. वहीं, छात्रों की कई बुनियादी समस्याएं हैं. लाइब्रेरी, लैब, पीने के लिए पानी, क्लास रूम में पंखे समेत कई तरह की समस्याएं हैं. जिस पर पीयू प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा की जल्द ही इन छात्रों की समस्या को ठीक किया जाए.
राजभवन के सामने मार्च करने का ऐलान
विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में विभिन्न विषयों के शिक्षकों की भारी कमी है. जिस कारण कई विषयों की पढ़ाई नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में आंदोलनकारियों ने आगामी 7 दिसंबर को राजभवन के सामने मार्च करने का ऐलान किया है.