पटना:बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना हैं. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के अलावे कई छोटी पार्टियां भी है, जो मैदान में उतरने की तैयारी में है. जनहित किसान पार्टी भी चुनाव में 52 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. इस बात की जानकारी जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौरसिया श्यामसुंदर दास ने दी.
जनहित किसान पार्टी बिहार में 52 सीटों पर लड़ेगी चुनाव: चौरसिया श्यामसुंदर दास
जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौरसिया श्यामसुंदर दास ने बिहार विधानसभा चुनाव में 52 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने सरकार से पान की खेती को कृषि का दर्जा देने की मांग की हैं.
क्या कहते हैं जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौरसिया श्याम सुंदर दास का कहना है कि बिहार में लगातार बेरोजगारी बढ़ी है. उन्होंने बेरोजगारी और अपराधिक घटनाओं के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी मांग यह है कि पान की खेती को भी राज्य सरकार कृषि का दर्जा दे. इस पर भी सरकारी अनुदान मिले. इसकी लड़ाई हम लगातार लड़ते रहे हैं. इस बार इसे हम चुनावी मुद्दा भी बनाए हैं, जिससे कि पान की खेती करने वाले किसानों का कल्याण हो सके.
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव तय समय पर होना लगभग तय है. पहले कहा जा रहा था कि कोरोना के चलते चुनाव टल सकता है. राज्य की 243 सीटों पर मतदान 2 चरणों में हो सकता है. कोरोना संक्रमितों के लिए चुनाव आयोग अलग बूथ बनाने की भी तैयारी कर रहा है.