पटना:राजधानी पटना स्थित राजद प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को 2023 का पहला जनसुनवाई (Janasunavaee In Patna RJD Office) का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्य भर से आये आम लोगों से जुड़े 175 मामलों की सुनवाई की गई. बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर (Education Minister Dr Chandrashekhar) और विधि मंत्री डॉ शमीम अहमद (Law Minister Dr Shamim Ahmed) ने कार्यक्रम के दौरान समस्याओं की सुनवाई की. कुछ मामलों में मंत्रियों ने संबंधित अधिकारियों को सीधे फोन किया. वहीं कुछ मामलों में विभाग के अधिकारियों को पत्राचार करने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें-पटना राजद कार्यालय में लगा जनता दरबार, मंत्री आलोक मेहता बोले जनता की परेशानी दूर किया जायेगा
" शिक्षक नियोजन इकाई में धांधली की शिकायतों की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया गया है. मामले में दोषी पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी. विश्वविद्यालयों के सत्र को नियमित करने के संबंध में राज्य सरकार ने सलाह दी है कि सत्र को नियमित करते हुए समय पर परीक्षाफल प्रकाशित की जाए. इस विषय पर तीन-चार दिनों के अंदर कुलाधिपति सह राज्यपाल से मिलकर सारी बातों से अवगत कराएंगे."-प्रोफेसर चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री