बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'विधानसभा चुनाव में JDU-BJP में गठबंधन तो था, लेकिन नदी के दो किनारे की तरह'

जेडीयू राज्य परिषद की बैठक के बाद पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू में गठबंधन तो हो गया था, लेकिन कार्यकर्ताओं के बीच गठबंधन नहीं था. दोनों दल चुनाव के दौरान नदी के दो किनारे की तरह थे.

jai kumar singh
jai kumar singh

By

Published : Jan 9, 2021, 10:51 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 11:05 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राजनीतिक दल मंथन कर रहे हैं. जेडीयू राज्य परिषद की बैठक हुई. जिसमें तमाम पूर्व विधायकों और नेताओं को आमंत्रित किया गया था. राज्य परिषद की बैठक में नेताओं ने बीजेपी-जेडीयू संबंध को लेकर सवाल उठाए.

नीतीश कुमार ने दी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की सलाह
जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक पार्टी प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में संपन्न हुई. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने सभी नेताओं की बातें सुनी और उन्हें सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ाव बना रहता है.

कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती के लिए काम करें
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि राज्य परिषद की बैठक में पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने अपनी राय रखी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनकी बातों को ध्यान से सुना. बैठक में सीएम ने कहा कि सराकर के विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाएं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःBJP सांसद से मुलाकात के बाद बोले RJD विधायक- नहीं निकालें कोई राजनीतिक अर्थ, ये महज औपचारिक भेंट

'बीजेपी और जेडीयू के कार्यकर्ता के बीच नहीं था गठबंधन'
वहीं, पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू में गठबंधन तो हो गया था, लेकिन कार्यकर्ताओं के बीच गठबंधन नहीं था. दोनों दल चुनाव के दौरान नदी के दो किनारे की तरह थे. जिसके चलते चुनाव का नतीजा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पक्ष में नहीं आया.

Last Updated : Jan 9, 2021, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details