पटना: रविवार को 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव ने आरजेडी की नई टीम के साथ जिला अध्यक्षों की बैठक आयोजित की. इस दौरान राजद के नए जिला अध्यक्ष पार्टी के पुराने तेवर में दिखे. छपरा के नए जिला अध्यक्ष सुनील यादव मॉडिफाइड हथियार के साथ बॉडीगार्ड लिए राबड़ी आवास पहुंचे. जिसको लेकर लोगों में चर्चा शुरू हो गई.
जगदानंद सिंह ने किया बचाव
इस मामले पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सफाई देते हुए जिला अध्यक्ष का बचाव किया. उन्होंने कहा कि जब सरकार हमारी सुरक्षा नहीं दे सकती तो हमें अपनी सुरक्षा खुद करनी पड़ रही है.