बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे जगदानंद सिंह, कहा- पार्टी के भरोसे को बढ़ाऊंगा आगे

जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार के सवाल पर कहा कि हम उनके भी मित्र हैं और अच्छे मित्र हैं, लेकिन उनकी विचारधारा अलग हो गई है. वह दूसरों की विचारधारा के साथ खड़े हो गए हैं.

जगदानंद सिंह, आरजेडी नेता

By

Published : Nov 25, 2019, 1:16 PM IST

पटना:राष्ट्रीय जनता दल में बड़े स्तर पर बदलाव होने जा रहा है. जगदानंद सिंह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष होंगे. जगदानंद सिंह रामचंद्र पूर्वे की जगह लेंगे. इससे बिहार विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि पार्टी दलित के साथ वोट बैंक को लेकर परिवर्तन करने जा रही है.

पार्टी के इस भरोसे को आगे बढ़ाएंगे
प्रदेश अध्यक्ष के नामांकन से पहले राबड़ी आवास पहुंचे पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह ने राबड़ी देवी से की मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के इस भरोसे को हम आगे बढ़ाएंगे. पार्टी के उद्देश्य को जरूर पूरी करेंगे. साथ ही 2020 का विधानसभा चुनाव भी मजबूती के साथ लड़ेंगे और तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाकर हम पार्टी को एकजुट रखेंगे.

बिहार में आरजेडी की टीम
आरजेडी नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि पार्टी की सोच कर्पूरी ठाकुर, राम मनोहर लोहिया की सोच की पार्टी है. उनके उद्देश्यों को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में आरजेडी की टीम फैली है. 2020 का चुनाव हम लोग मजबूती के साथ लड़ेंगे.

जगदानंद सिंह, आरजेडी नेता

लालू प्रसाद यादव से जुड़े जगदानंद सिंह
जगदानंद सिंह ने कहा कि हम विद्यार्थी जीवन से ही लालू प्रसाद यादव से जुड़े हुए हैं. जगदानंद सिंह ने उन नेताओं पर भी तंज कसा जो आरजेडी को छोड़कर दूसरे दल में शामिल हो गए थे. इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ पहिए टूट कर अलग हो गए और कुछ पहिए पंचर हो गए, लेकिन हम लोग जिस उद्देश्य के साथ पार्टी से जुड़े रहे वह आज भी है.

नीतीश कुमार की विचारधारा अलग-जगदानंद सिंह
जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार के सवाल पर कहा कि हम उनके भी मित्र हैं और अच्छे मित्र हैं, लेकिन उनकी विचारधारा अलग हो गई है. वह दूसरों की विचारधारा के साथ खड़े हो गए हैं. लेकिन लालू प्रसाद यादव जिस विचार धारा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं हम उनके साथ अभी भी खड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details