बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रघुवंश सिंह से मनमुटाव की खबरों पर बोले जगदानंद- हमारे बीच कभी मतभेद नहीं हो सकता

आरजेडी के नए जिलाध्यक्षों की बैठक के बाद जगदानंद सिंह और रघुवंश प्रसाद सिंह एक साथ मीडिया से रूबरू हुए. जहां उन्होंने ये बात कही कि उनके बीच कभी मतभेद नहीं हुआ, वे अच्छे मित्र हैं.

जगदानंद सिंह और रघुवंश प्रसाद सिंह
जगदानंद सिंह और रघुवंश प्रसाद सिंह

By

Published : Feb 9, 2020, 11:41 PM IST

पटना:आरजेडी के दो वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और जगदानंद सिंह के बीच चल रहे मनमुटाव पर रविवार को विराम लग गया. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर आरजेडी के नए जिला अध्यक्षों की बैठक हो रही थी. जहां जगदानंद सिंह और रघुवंश प्रसाद सिंह एक साथ नजर आए.

बैठक में 2020 विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन होनी थी. जहां तेजस्वी ने सभी नए जिला अध्यक्षों को चुनाव की तैयारी के लिए टिप्स दिए. बैठक समाप्ति के बाद आरजेडी के दोनों बड़े नेता जगदानंद सिंह और रघुवंश प्रसाद सिंह एक साथ निकले और मीडिया से बातचीत की.

रघुवंश प्रसाद सिंह

'हम दोस्त हैं, हमारे बीच कभी मनमुटाव था ही नहीं'
दोनों नेताओं ने साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि जगदानंद और रघुवंश प्रसाद में कभी मतभेद हो ही नहीं सकता. बीते 15 सालों से हम दोनों पटना की सड़कों पर एक साथ संघर्ष करते आ रहे हैं. जब से समाजवादी आंदोलन शुरू हुआ है, इस देश में तब से हम दोनों एक साथ काम करते आ रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 'बंदूक वाले जिलाध्यक्ष' पर बोले जगदानंद- सरकार नहीं कर पा रही सुरक्षा, इसीलिए खुद रखा हथियार

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शुरू हुई थी अटकलें
बता दें कि आरजेडी की ओर से जगदानंद सिंह को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. जिसके बाद ये अटकलें तेज थी कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के बीच अनबन है. बाद में संगठन चुनाव को लेकर रघुवंश प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details