पटना:पटना जंक्शन पर आईआरसीटीसी की ओर से शनिवार रात फूड कोर्ट का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया. इस मौके पर सांसद रामकृपाल यादव, बिहार सरकार में मंत्री नंदकिशोर यादव, विधायक संजीव चौरसिया सहित विधायक नितिन नवीन ने आईआरसीटीसी के इस नए फूड कोर्ट की छत पर कुल्हड़ चाय का आनंद लिया.
जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी की ओर से यह फूड कोर्ट जिस जगह पर बना है. वहां पहले सार्वजनिक यूरिनल था और यहां यूरिनल के दुर्गंध से यात्रियों को काफी परेशानी भी होती थी.
ईटीवी से बात करते केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद 'खुली हवा में कुल्हड़ चाय का लें आनंद'
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पटना जंक्शन की सुंदरता में कई प्रकार के बदलाव आए हैं. जहां कभी यूरिनल हुआ करता था और बदबू होती थी, लेकिन आज वहां पर खूबसूरत सा फूड कोर्ट बन गया है. यहां स्वच्छ वातावरण में लोग खाद्य पदार्थ का सेवन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह बदलाव ही है कि आज हम सभी खुली हवा में यहां बैठकर कुल्हड़ में चाय पी रहे हैं. रविशंकर प्रसाद ने लोगों से अपील की कि पटना जंक्शन पर बने नए फूड कोर्ट में आएं और खुली हवा में कुल्हड़ चाय का आनंद लें.
ईटीवी से बात करते आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार 'पूरी तरह प्लास्टिक फ्री है यह फूडकोर्ट'
आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि इस फूडकोर्ट की जो खास बात है, वो ये है कि यहां ग्रीनरी को बढ़ावा दिया जा रहा है. कीप ग्रीन कॉन्सेप्ट के तहत पहली बार जितने भी हर्ब्स हम लोग कुकिंग में यूज करते हैं, उनके पौधे यहां लगाए गए हैं. टमाटर, भिंडी, बैंगन, हरी मिर्ची, कड़ी पत्ता, लेमन ग्रास और अन्य पौधे यहां पर लगाए गए हैं. जब छोटे बच्चे यहां आएंगे और देखेंगे इसे तब उनके अंदर एक्साइटमेंट होगा कि वह भी अपने घर पर इन पौधों को लगाएं. यह बच्चों के लिए अवेयरनेस के रूप में होगा कि हमें एनवायरमेंट को ग्रीन रखना है और प्लांटेशन ज्यादा करना है.
राजेश कुमार ने बताया कि यह आईआरसीटीसी की इस प्रकार की पहली पहल है और उनकी कोशिश होगी कि आगे जितने भी उनकी यूनिट खुलते हैं तो वहां हरियाली का विशेष ध्यान रहे. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि यह फूडकोर्ट पूरी तरह प्लास्टिक फ्री है. यहां चाय भी कुल्हड़ में ही मिलते हैं. घरेलू उपयोग वाले हर्ब्स की एक प्रकार से यहां नर्सरी है जो कि लोगों के लिए अपने आप में एक सेल्फी प्वाइंट है.