पटना: पुलिस डिपार्टमेंट में काम करने वाली लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए आंतरिक परिवार समिति का पुनर्गठन (Internal Complaints Committee Reconstituted ) किया गया है. पुलिस मुख्यालयने महिलाओं का यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 (Sexual Harassment Act 2013) के प्रावधान के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय पर आंतरिक परिवार समिति का पुनर्गठन किया है. जिसमें भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service) की अधिकारी गरिमा मलिक को अध्यक्ष बनाया गया है. गरिमा मलिक वर्तमान में पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध अनुसंधान के पद पर कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ें- रिश्तेदारों ने दोस्तों के साथ मिलकर किशोरी से किया सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में छापेमारी
वहीं,अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक महिला अपराध ममता कल्याणी को सदस्य बनाया गया है. मुख्यालय में तैनात पुलिस निरीक्षक जन शिकायत कोषांग रानी कुमारी को सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा सीमा कुमारी गैर सरकारी संगठन प्रयास भारतीय पटना को भी सदस्य बनाया गया है.