पटना:सचिव सूचना और जन सम्पर्क अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार, सचिव जल संसाधन संजीव हंस एवं अपर सचिव आपदा प्रबंधन रामचंद्र डू ने संक्रमण की रोकथाम और विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अद्यतन जानकारी दी.
सरकार कर रही समीक्षा बैठक
सचिव, सूचना और जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार की ओर से लगातार समीक्षा कर सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री की ओर से कल भी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 की अद्यतन स्थिति के संबंध में विस्तृत समीक्षा की जायेगी.
सरकार सतर्क और सजग
सूचना सचिव ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह सजग और सतर्क है. यही कारण है कि कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी हो रही है. प्रतिदिन जांच की संख्या बढ़ रही है और प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक सैंपल की जांच होने लगी है. रिकवरी रेट में उतरोत्तर सुधार हो रहा है. बिहार का रिकवरी रेट 88.24 प्रतिशत हो गया है. जो राष्ट्रीय औसत से 11 प्रतिषत से भी अधिक है.
मानव दिवसों का सृजन
बाढ़ की स्थिति भी अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन पर सरकार का पूरा ध्यान है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 5 लाख 60 हजार 246 योजनाओं के अंतर्गत 14 करोड़ 71 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.
1,51,033 सैंपल्स की जांच
सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,924 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 1,30,300 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. विगत 24 घंटे में कोविड-19 के 1,797 नये मामले सामने आये हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 16,603 एक्टिव मरीज हैं. उन्होंने बताया कि 05. 09. 2020 को 1,51,033 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 40,22,766 है.
495 वाहन जब्त
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से 1 अगस्त से लागू अनलॉक-3 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 1 कांड दर्ज किया गया है और 3 व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी हुई है. इस दौरान 495 वाहन जब्त किये गये हैं और 16 लाख 87 हजार 100 रुपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है.
169 लोगों की गिरफ्तारी
इस प्रकार 1 अगस्त से अब तक 91 कांड दर्ज किये गए हैं और 169 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. कुल 22,259 वाहन जब्त किए गए हैं और 6 करोड़ 26 लाख 74 हजार 420 रुपये की राशि जुर्मा ने के रूप में वसूल की गयी है. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 7,076 व्यक्तियों से 03 लाख 53 हजार 800 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है.
इस प्रकार 1 अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 1,74,763 व्यक्तियों से 87 लाख 38 हजार 150 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है. कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमो और नए दिशा निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं.