बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का दिख रहा असर, विरान पड़ा पटना बाईपास रोड

देश के साथ राजधानी पटना में भी कोरोना का कहर जारी है, जिसके कारण पटना में 7 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. सड़कें वीरान पड़ी हैं वाहन भी काफी कम चल रहे हैं, तो कह सकते हैं कि लॉकडाउन में लोग डरे हुए हैं या तो थोड़े जागरूक हो गए हैं.

etv bharat
लॉकडाउन का दिख रहा असर, विरान पड़ा पटना बाईपास रोड.

By

Published : Jul 13, 2020, 6:23 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. अगर बात करें राजधानी पटना की तो यहां भी संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. इसके मद्देनजर राजधानी पटना में 7 दिनों का लॉकडाउन भी किया गया है. लॉकडाउन का असर पटना की सड़कों पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है.

पटना बाईपास से जीरोमाइल जाने में लग जाते हैं घंटों समय

हर दिन निजी और व्यवसायिक वाहन लगभग हजारों, लाखों की संख्या में वाहन पटना के बाईपास रोड से गुजरते हैं. अक्सर पटना बाईपास रोड में काकी जाम लगा रहता था. वाहनों की लंबी-लंबी कतार देखने को मिलती थी. आलम यह रहता था कि लोगों को पटना बाईपास से जीरोमाइल जाने में कई घंटे लग जाते थे.

बेवजह बाहर निकलने वोलों से वसूला जा रहा है जुर्माना

अब लॉकडाउन में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा. सड़के वीरान पड़ी हैं वाहन भी काफी कम चल रहे हैं, तो कह सकते हैं कि लॉकडाउन में लोग डरे हुए हैं या तो थोड़े जागरूक हो गए हैं. इसलिए सड़कों पर कम निकल रहे हैं और वाहन भी कम दिख रहे हैं. हालांकि राजधानी पटना के हर चौक चौराहे पर पुलिस मुस्तैदी के साथ खड़ी है और मास्क की जांच भी की जा रही है, जो लोग बिना मास्क पहने या फिजूल में बाहर निकल रहे हैं उनसे जुर्माना भी लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details