बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कायराना हरकतों के बाद पाकिस्तान को सही समय पर मिला जवाब'

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दैरान बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही कायराना हरकतों का उन्हें सही समय पर जवाब मिला है.

हुकुमदेव नारायण यादव

By

Published : Feb 27, 2019, 5:09 PM IST

पटनाः पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस पर बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही कायराना हरकतों का उन्हें सही समय पर जवाब मिला है.

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दैरान बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा कि पाकिस्तान को यह नहीं भूलना चाहिए कि हिंदुस्तानी अमनपसंद हैं, कायर नहीं. अपने ऊपर हो रहे हमलों का जवाब देना भी हमें बखूबी आता है. साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी जी जब तक प्रधानमंत्री है तब तक देश सुरक्षित हाथों में है.

मीडिया से बातचीत करते हुकुमदेव नारायण यादव

पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब देना जरूरी था

हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब देना जरूरी हो गया था. लगातार वह आतंकी हमले करके भारत को कमजोर करना चाह रहा था. भारतीय वायु सेना के इस कदम के बाद उन्हें हमारी हैसियत का पता चल गया होगा. भारत सरकार को चाहिए कि वह आगे भी इसी तरह की कार्रवाई करती रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details