पटना:रंगों का त्योहार होली (Holi 2022) 18 मार्च को है. ऐसे में दूसरे प्रदेशों से बिहार आने वाले लोगों का सिलसिला शुरू हो गया है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन (Festival Special Trains Operating For Bihar On Holi) किया जा रहा है. लेकिन लोगों की परेशानी उस वक्त बढ़ जाती है, जब होली बाद उन्हें काम पर वापस जाना पड़ता है. ट्रेनों के अभाव के कारण उन्हें टिकट लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसको ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से देश के अन्य शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. रेलवे अधिकारी का कहना है कि रेलवे ने सामान्य ट्रेनों में होने वाली भीड़-भाड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर यह फैसला किया है. इससे बिहार आने वाले यात्रियों को अतिरिक्त ट्रेनों का विकल्प मिलेगा. स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विवरण इस प्रकार है.
यह भी पढ़ें -Festival Special Trains: होली में आना है बिहार तो इन स्पेशल ट्रेनों में करा सकते हैं बुकिंग
गाड़ी संख्या 02363/02364 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल: गाड़ी संख्या 02363 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 24 और 27 मार्च, 2022 को पटना से 22:20 बजे खुलकर अगले दिन 15:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 02364 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 25 और 28 मार्च, 2022 को आनंद विहार से 23:30 बजे खुलकर अगले दिन 17:30 बजे पटना पहुंचेगी. यह स्पेशल दानापुर, आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.
गाड़ी संख्या 05561/05562 जयनगर-लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल: गाड़ी संख्या 05561 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल 22 और 29 मार्च, 2022 को जयनगर से 23:50 बजे खुलकर तीसरे दिन 13:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 05562 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल 25 मार्च और 01 अप्रैल 2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 00:15 बजे खुलकर अगले दिन 15:00 बजे जयनगर पहुंचेगी. यह स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, पटना, आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकेगी.