पटना:बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर दावेदारी का दौर शुरू हो गया है. एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) ने भी 2 सीटों पर दावा जताया है. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान (HAM Spokesperson Danish Rizwan) ने कहा कि हमलोग गया और सीतामढ़ी से अपने कैंडिडेट उतारने को इच्छुक हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद चुनाव: आरजेडी और कांग्रेस में तनातनी तय, सभी 24 सीटों पर 'हाथ' को झटका देने की तैयारी में 'लालटेन'
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा 2 क्षेत्रों से अपने कैंडिडेट उतारने को इच्छुक है. इस को लेकर हमने एनडीए में भी अपनी बातों को रखा है. एनडीए के शीर्ष नेतृत्व से हमारा अनुरोध है कि हमारी जायज मांग को स्वीकार करते हुए गया और सीतामढ़ी सीट हमारी पार्टी के खाते में दिया जाए.
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान का बयान "हमारी पार्टी गया और सीतामढ़ी के एमएलसी निर्वाचन में अपना कैंडिडेट उतारेगी. एनडीए में अभी तक इसको लेकर सहमति नहीं बनी है, जो कहीं न कहीं चिंता का विषय है"- दानिश रिजवान, प्रवक्ता, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा
ये भी पढ़ें: पंचायत के बाद बिहार में अब 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव, NDA के लिए काफी अहम
दानिश रिजवान ने आगे कहा कि इसलिए हमने तय किया है कि अपनी बातों को एनडीए नेतृत्व के सामने रखें और बिहार की जिन 24 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को 2 सीट किसी हाल में लेकर अपना कैंडिडेट उतारे.
आपको बताएं कि बिहार विधान परिषद की 24 सीट जुलाई में खाली हुई है. 16 जुलाई को जिनका कार्यकाल समाप्त हुआ है, उसमें रजनीश कुमार, सच्चिदानंद राय, रीना यादव, राधाचरण साह, टुन्ना जी पांडे, संतोष कुमार सिंह, मनोरमा देवी, राजन कुमार सिंह, बबलू गुप्ता, सलमान रागिब, सुबोध कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह, हरीनारायण चौधरी, दिलीप जायसवाल, अशोक अग्रवाल, संजय प्रसाद, नूतन सिंह, सुमन कुमार, आदित्य नारायण पांडे और राजेश राम शामिल हैं. इन सीटों के खाली होने के कारण बीजेपी के पहले 26 विधान पार्षद थे, लेकिन अभी घटकर केवल 15 रह गए हैं. वहीं जेडीयू के 29 विधान पार्षद थे, जो अभी 23 रह गए हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP