पटना: कोरोना को लेकर लगे लॉकडाउन में हजारों-लाखों की तादात में लोग दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार की पहल पर हर राज्य अपने निवासियों को वापस बुला रहा है. बिहार में भी हिमाचल प्रदेश के 16 लोग फंसे हुए थे, जिन्हें बिहार सरकार ने पहल करते हुए शनिवार को हिमाचल प्रदेश भेज दिया.
लोगों ने ऑनलाइन किया था अप्लाई
बता दें कि बिहार में कई क्षेत्रों में कार्यरत हिमाचल के 16 लोगों ने ऑनलाइन अप्लाई किया था, जिस पर पहल करते हुए हिमाचल सरकार और बिहार सरकार ने उन 16 लोगों को शनिवार को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल स्थित कंट्रोल रूम से हिमाचल प्रदेश भेज दिया. इसके लिए हिमाचल के रहने वाले सभी लोगों ने सरकार को धन्यवाद भी दिया.