पटनाःबिहार में हर्ष फायरिंग (Harsh Firing In Bihar) को रोकने हेतु दायर जनहित याचिका की सुनवाई पटना हाइकोर्ट (Patna High Court) में हुई. इस सम्बन्ध में हाईकोर्ट ने राज्य के 11 जिलों के डिस्ट्रिक्ट व सेशन जजों से उनके जिलों में हुए हर्ष फायरिंग की घटनाओं के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसंधान और ट्रायल का रिपोर्ट तलब किया है. चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) की खंडपीठ ने राजीव रंजन सिंह की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की.
ये भी पढ़ें-बिहार में निकाय चुनाव पर HC की टिप्पणी- सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई हो जाने के बाद मामला सुनेगा हाईकोर्ट
हर्ष फायरिंग मुकदमे की त्वरित सुनवाई का निर्देशः कोर्ट ने इस मामलें पर सुनवाई करते हुए पटना सहित बिहार के 11 जिले के डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज को आदेश दिया था कि वह अपने-अपने जिला में हुए हर्ष फायरिंग की घटनाओं पर दायर मामले की त्वरित अनुसंधान और उस मामले में मुकदमे की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही एक समय सीमा के अंदर कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
समय सीमा में हो सुनवाईःहाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई में भी पटना, वैशाली, सुपौल, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, मधेपुरा पूर्णिया, जमुई, लखीसराय सहित अन्य जिलों के डिस्ट्रिक्ट व सेशन जज को निर्देश दिया था कि वे अपने-अपने जिलों के डीएम और एसपी के साथ एक बैठक कर यह समयसीमा को सुनिश्चित करें. उनके जिलों में हर्ष फायरिंग पर हुए एफआईआर के अनुसंधान को एक समय सीमा के भीतर पूरा कर आरोपियों को ट्रायल हेतु भेजा जाए.
हर्ष फायरिंग पर जल्द सुनवाई का आदेशःवहीं पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के साथ सुनवाई करते हुए जिला अधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि वे सुनिश्चित करें कि हर्ष फायरिंग के आरोपियों के खिलाफ चल रहे ट्रायल की हो सके, तो रोजाना सुनवाई हो और गवाही में विलम्ब नहीं हो.
13 फरवरी को होगी अगली सुनवाईःहाईकोर्ट के पूर्व आदेशों के तहत में इन सभी जिलों के डिस्ट्रिक्ट व सेशन जज ने बैठक में क्या क्या निर्णय लिए और इस बैठक कहां तक प्रभावकारी रहा. इस पर भी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. इस मामलें पर अगली सुनवाई 13फरवरी 2023 को होगी.
ये भी पढ़ें-बिहार में मानसिक स्वास्थ्य सुविधाओं पर पटना HC में सुनवाई, अगली तारीख 14 दिसंबर