पटनाः तेजस्वी यादव के पत्र को लेकर गुरुवार को नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में सबसे वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र यादव ने पत्र लिख कर जवाब दिया था. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने तेजस्वी यादव को पत्र लिखा है.
उन्होंने बिहार में इलाज की व्यवस्था, कोविड केयर सेंटर और कोविड अस्पताल के साथ ऑक्सीजन की व्यवस्था और वैक्सीन के लिए किए काम का जिक्र किया है. यह भी कहा कि है आवासीय इलाके में आपके सरकारी आवास का कोविड केयर सेंटर सरकार नहीं लेगी.
यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों के कारण पटना में तेजी से घटे कोरोना के मामले - सिविल सर्जन
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपनी चिट्ठी में लिखा...
पूरे बिहार में कोविड-19 के लिए मरीजों के लिए 165 कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. इसमें 11,383 बेड की व्यवस्था की गई है. इसमें से 3359 बेड ऑक्सीजन युक्त है. वहीं, 110 डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें 7,871 बेड की व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त 239 निजी अस्पतालों में 5,432 बेडों की व्यवस्था की गई है.
प्रदेश में 12 डेडिकेटेड कोविड अस्पताल भी बनाए गए हैं, जिसमें 3,774 बेड की व्यवस्था की गई है. सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड आईसीयू और वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है.
RT-PCR, ट्रुनेट और रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से बिहार भर में जांच हो रही है. 1 मार्च 2021 को 35,247 जांच की जा रही थी, जो 19 मई 2021 को 1 लाख 40 हजार 70 जांच प्रतिदिन की जा रही है.
RT-PCR, ट्रूनेट मशीन से लगभग 32000 जांच प्रतिदिन किया जा रहा है. RT-PCR के जांच को बढ़ाने के लिए पांच मोबाइल बैंक की व्यवस्था की गई है, जो आज पहुंच गई है.
मार्च 2020 में RT-PCR जांच की सुविधा मात्र पटना में थी लेकिन वर्तमान में RT-PCR लैब की संख्या 20 हो गई है. जिसमें 14 सरकारी लैब और 6 निजी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के लैब शामिल हैं. ट्रुनेट जांच की व्यवस्था सभी जिलों में की गई है.
यह भी पढ़ें-पटना AIIMS और IGIMS में डॉक्टरों ने दी हड़ताल की चेतावनी, बेड रिजर्व रखने और मानदेय बढ़ाने की मांग