बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में नहीं बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, रिकवरी रेट अन्य राज्यों से बेहतर: मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि अन्य राज्यों में जिस तरह से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है बिहार में उसके अनुसार संक्रमितों की संख्या नहीं बढ़ रही है. बिहार कोरोना को नियंत्रित करने के मामले में मॉडल बन गया है.

Mangal pandey
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

By

Published : Dec 1, 2020, 4:44 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. संक्रमितों की संख्या में वृद्धि को स्वास्थ्य विभाग अभी खतरे की घंटी नहीं मान रहा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि अन्य राज्यों में जिस तरह से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है बिहार में उसके अनुसार संक्रमितों की संख्या नहीं बढ़ रही है. बिहार में मरीजों का रिकवरी रेट अन्य राज्यों से बेहतर है.

कोरोना की जांच में दूसरे स्थान पर बिहार
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि को लेकर मंगल पांडेय ने कहा "बिहार में कोरोना की स्थित देश के अन्य राज्यों से बेहतर है. अगर रिकवरी रेट की बात करें तो बिहार में रिकवरी रेट 97.13 प्रतिशत है. वहीं, मृत्यु दर 0.5 प्रतिशत है जो सभी प्रदेशों से बेहतर है. अगर जांच की बात की जाए तो बिहार दूसरे स्थान पर है. एक्टिव मरीजों की संख्या 5550 के आसपास है. कुल मिलाकर कोरोना के मामले में बिहार दूसरे प्रदेशों के लिए एक मॉडल बन गया है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का बयान.

"कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बिहार की स्थिति को पूरे देश में सबसे बेहतर माना जा सकता है. राज्य में कोरोना का प्रभाव अब सीमित हो गया है. यह नियंत्रित हो गया है. आंकड़े इस बात की गवाह हैं कि बिहार कोरोना को नियंत्रित करने के मामले में मॉडल बन गया है."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री

गौरतलब है कि कोरोना की जांच के मामले में बिहार में कीट के माध्यम से संख्या बढ़ाई गई. इसके साथ ही राज्य सरकार आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाने पर ध्यान दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details