पटनाः बिहार में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. लेकिन राज्य में 78 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक भी लगती दिख रही है. जो सरकार के लिए राहत वाली बात है. साथ ही बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या में भी कमी आ रही है.
संक्रमितों की संख्या में कमी
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है. उन्होंने कहा कि पहले जहां 2,000 से लेकर 2,200 के बीच एक्टिव केस थे. वहीं, ये संख्या घटकर अट्ठारह सौ के आसपास सिमट कर रह गई है.
47 केंद्रों पर कोरोना जांच की सुविधा
मंगल पांडे ने बताया कि हम लोगों ने हर रोज 10 हजार जांच का लक्ष्य रखा था. हम 9 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि 38 जिलों में 47 केंद्रों पर कोरोना जांच की सुविधा बहाल की गई है.
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बिहार की स्थिति देश से बेहतर
मंत्री ने बताया कि देश में कोरोना से मौत का रेट 3 प्रतिशत से ज्यादा है. वहीं, बिहार में यह आंकड़ा 0.66 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए अभी कोई दवा नहीं बनाई गई है, लेकिन बिहार में इसकी स्थिति देश से बेहतर है.
बाढ़ को लेकर तैयारी पूरी
स्वास्थ्य मंत्री ने बाढ़ को लेकर कहा कि इससे निपटने के लिए भी हम लोग पूरी तरह तैयार हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. उन्होंने कहा कि कोसी आपदा के समय हमने नीतीश कुमार के नेतृत्व में इसका डटकर मुकाबला किया था. इसी तरह आगे आने वाले संकटों के लिए भी हम तैयार हैं.
लोकतांत्रिक व्यवस्था में नहीं आएगी बाधा
मंगल पांडे ने चुनाव के समय बाढ़ समस्या को लेकर कहा कि सरकार के या किसी लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आएगी. बता दें कि उत्तर बिहार की नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. सीएम इसे लेकर लगातार विभागों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं.