बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जब CM नीतीश से हसरा खातून ने कहा- घर से बढ़िया मिल रहा खाना, तो डीएम खुद लैपटॉप लेकर सामुदायिक किचन दिखाने लगे

जब सीएम नीतीश कुमार से जहानाबाद की हसरा खातून ने कहा कि सामुदायिक किचन में मिल रहा है घर से बढ़िया खाना. वीडियो में जहानाबाद के डीएम नवीन कुमार खुद लैपटॉप लेकर सामुदायिक किचन दिखाने लगे...

Hasra Khatoon
Hasra Khatoon

By

Published : May 19, 2021, 7:16 PM IST

पटना: कोरोना वायरस के कहर के बीच लागू लॉकडाउन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों और जरूरतमंदों के लिए सामुदायिक किचन में मुफ्त खाना खिलाने का आदेश दिया था. इन दिनों वह लगातार सामुदायिक किचन का वर्चुअल जायजा ले रहे हैं, ताकि हकीकत पता चल सके. इसी कड़ी में सोमवार को नीतीश कुमार ने जहानाबाद जिले की एक महिला हसरा खातून से बात की.

जहानाबाद की हसरा खातून ने मुख्यमंत्री से कहा कि सामुदायिक किचन में घर से बढ़िया खाना मिल रहा है. खुद तो खाते ही हैं. परिवार वालों के लिए घर भी ले जाते हैं. हर दिन सब्जियां बदल-बदल कर दी जा रही है.

सीएम नीतीश को खाने की व्यवस्था दिखाते डीएम

'घर से बढ़िया खाना मिल रहा है. घर में खाना नहीं बनाते हैं. पापड़, अचार, मूली मिलता है और टेबल कुर्सी पर बैठकर खाते हैं. साथ ही पंखा का हवा भी लगता है. आपको बहुत-बहुत धन्यवाद': -जहानाबाद की हसरा खातून

देखें वीडियो...

ये भी पढ़ें:CM नीतीश ने सामुदायिक किचन का लिया जायजा, लाभुकों से की बातचीत

इस दौरान सीएम नीतीश को डीएम ने घूम-घूम कर किचन, खाना खाने की व्यवस्था, साफ-सफाई आदि को वेबकास्टिंग के माध्यम से दिखाया. हसरा खातून के अलावा एक अन्य व्यक्ति से बात कर खाना के बारे में जानकारी ली तो सभी ने खाना को अच्छा बताते हुए सरकार की इस व्यवस्था और इसके सफल संचालन की तारीफ की, जिससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संतोष व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details