पटना:बिहार के राजनीतिक गलियारों में नया बखेड़ा शुरू हो गया है. लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर जदयू के बाद हम पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है. चिराग पासवान को केंद्र में मंत्री बनाए जाने को लेकर बवंडर मचा हुआ है. पूरे मसले पर भाजपा फिलहाल उहापोह की स्थिति में है. चुनाव के परिणाम आने जे बाद लगातार हम पार्टी लोजपा पर तंज कसती रही है.
बता दें कि हाल में एनडीए के बैठक में लोजपा को भी आमंत्रित किया गया था. जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस पर तल्खी दिखाई थी. वहीं, हम के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि लोजपा एनडीए के हिस्सा नहीं है. किस मुंह से चिराग पासवान अपने आप को एनडीए के हिस्सा मानते हैं. जबकि उन्होंने विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के घटक दलों को पीठ में छुरा भोंकने का काम किया था.