पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज की आलोचना करते हुए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा की यह एक छलावा है. इससे गरीब मजदूरों को कोई फायदा नही होगा. उन्होंने कहा कि इस पैकेज में वित्त मंत्री द्वारा दिए गए पिछले पैकेज को भी जोड़कर बताया गया है, जो कि गलत है.
HAM ने पीएम के आर्थिक पैकेज को बताया छलावा, कहा- नीतीश कुमार मांगें बिहार के लिए विशेष पैकेज
हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि बिहार को अलग से विशेष आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सबसे पहले अलग से पैकेज की मांग करनी चाहिए थी.
विजय यादव ने कहा कि बिहार को अलग से विशेष आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सबसे पहले अलग से पैकेज की मांग करनी चाहिए थी. जिससे कि बिहार की गरीब जनता का भला हो सके. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर केंद्र से आर्थिक पैकेज की मांग करेंगे तो पूरा विपक्ष उनका साथ देगा.
अलग से आर्थिक सहायता की करें मांग
हम प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि बिहार को अलग से कुछ सहायता मिले. उन्होंने साफ कहा की पूरा विपक्ष इस मामले में माननीय मुख्यमंत्री के साथ है. नीतीश कुमार बिहार की जनता कि भलाई के लिए केंद्र से अलग से आर्थिक सहायता की मांग करें.