पटनाःबिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी वर्चुअल माध्यम से लगातार कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहा है. हम के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव का कहना है कि उनकी पार्टी का उद्देश्य है कि गरीब वोटर तक भी वर्चुअल तरीके से संवाद किया जाए. हम पार्टी के कार्यकर्ता वर्चुअल माध्यम से गरीब वोटरों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं.
हम नेता विजय यादव ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य की सरकार ने गरीबों को अपने हाल पर छोड़ दिया है. हम पार्टी गरीब जनता की आवाज लगातार उठा रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिर्फ हमारी पार्टी ही नहीं,बल्कि बिहार की सभी पार्टियां चुनाव तैयारी में जुटी है. हम नेता ने बताया कि उनके ज्यादातर वोटर गरीब तबके के लोग हैं. उनका इशारा दलित वर्ग की तरफ था. हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी इस बार दलितों को एकजुट करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं.