बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार सरकार के इस निर्णय के विरोध में अतिथि शिक्षक, दी आत्मदाह करने की चेतावनी

पूरे प्रदेश भर में 40 विभागो में संविदा के आधार पर गेस्ट टीचर की बहाली की गई थी. लेकिन अब उन्हें उनकी योग्यता के आधार पर सरकार ने हटाने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर कार्यरत शिक्षक आक्रोशित हो गए हैं और पटना की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया.

अतिथि शिक्षकों का प्रर्दशन

By

Published : Mar 11, 2019, 7:35 PM IST

पटनाः राजधानी में सोमवार को सरकार के विरोध में अतिथि शिक्षक सड़कों पर उतर आए हैं. सभी शिक्षक राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं. कई इलाकों में सड़कों पर प्रदर्शन होता रहा लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी दिखी.

दरअसल, पूरे प्रदेश भर में 40 विभागो में संविदा के आधार पर गेस्ट टीचर की बहाली की गई थी. लेकिन अब उन्हें उनकी योग्यता के आधार पर सरकार ने हटाने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर कार्यरत शिक्षक आक्रोशित हो गए हैं और पटना की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया.

अतिथि शिक्षकों का प्रर्दशन

आत्मदाह करने की धमकी

आक्रोशित शिक्षकों की माने तो पिछले कई सालों से पठन-पाठन कर वो लोग अपनी सेवा देते आ रहे हैं और विभाग द्वारा मानदेय की राशि भी मिलती आ रही है. प्रर्दशन के दैरान आक्रोशित शिक्षकों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है. सात ही इंसाफ न मिलने पर आत्मदाह करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details