पटना:बिहारमें व्यापारियों को जीएसटी के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह बात कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)कमल नोपानी ने पटना में कहीं. उन्होंने बताया कि जीएसटी के कारण बिहार में व्यापारियों को हो रही दिक्क्तों को देखते हुए कैट यहां पूरे 1 महीने का विशेष व्यापारी संवाद अभियान चला रहा है. अध्यक्ष कमल नोपानी ने बताया कि छोटे व्यापारी और उद्यमी सरकार के सभी नियमों का पालन करते हुए काफी मेहनत करके काम कर रहे हैं. बावजूद इसके व्यापारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अध्यक्ष कमल नोपानी इसे भी पढ़ें:कैट के भारत बंद का पटना में भी दिखा असर, GST नियमों को स्थगित करने की मांग
जीएसटी के जटिल प्रावधानों को आसान बनाए सरकार
जीएसटीके कारण व्यापारियों की समस्याओं पर उन्होंने कहा कि इसमें करीब 9 सौ से अधिक संशोधन हो चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद व्यापारियों के हित में अभी भी कुछ नहीं हुआ. जीएसटी के जटिल प्रावधान के कारण छोटे व्यापारी और व्यवसाइयों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उनकी एक छोटी सी गलती के कारण उन्हें काफी बड़ा हर्जाना भुगतना पड़ता है. सरकार को चाहिए कि जीएसटी में उचित संशोधन करे ताकि जटिल प्रावधान सरल हो सकें. जो छोटे व्यापारी व उद्यमी हैं उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) इसे भी पढ़ें:कैट ने 26 फरवरी को भारत बंद का किया ऐलान, GST में उचित संशोधन की मांग
करते रहेंगे आंदोलन
उन्होंने बताया कि व्यापारियों की समस्याओं को लेकर हमने 26 फरवरी को भारत बंदभी किया था. अब विशेष अभियान चलाकर बिहार के सभी व्यापारियों को जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि वे गलती ना करें. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो जीएसटी के जटिल प्रावधानों के खिलाफ आगे भी हम इसी प्रकार से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करते रहेंगे.