पटनाःकोरोना संक्रमण के लगातार आ रहे मामले के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी लोगों से अपील की थी कि 5 अप्रैल को 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की बत्ती बंद करके दीया और अन्य माध्यमों से रोशनी करें. वहीं, प्रधानमंत्री की अपील के बाद कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ लोग मजाक उड़ा रहे हैं, तो कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे है. वहीं, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने प्रदेश के लोगों से इसे सफल बनाने की अपील की है. जिससे कोरोना उन्मूलन के हमारे संकल्प को शक्ति मिले. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की भी अपील की है.
सामाजिक और राष्ट्रीय एकता को मिलेगा बल
राज्यपाल फागू चौहान ने प्रदेश के लोगों से प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन करने को कहा है. उन्होंने लोगो से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी संघर्ष में राष्ट्रीय और सामाजिक एकता और अपने दृढ़ संकल्प की अभिव्यक्ति के लिए आज रात 9 बजे से 9 मिनट तक अपने घर के भीतर बत्तियां बंद कर घर के दरवाजे और बालकनी में खड़े होकर दीप, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने का अनुरोध किया है.
राज्यपाल ने कहा कि उस अवधि में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना जरूरी है. वहीं, उन्होंने कहा कि अंधकार से प्रकाश की ओर निरंतर आगे बढ़ने की हमारी मंगल कामना भारतीय संस्कृति के अनुरूप है. फागू चौहान ने विश्वास व्यक्त किया है कि प्रधानमंत्री की अपील के अनुपालन से कोरोना उन्मूलन के हमारे संकल्प को शक्ति मिलेगी और हमारी यह भावना सुदृढ़ होगी कि संघर्ष और आपदा के समय में हम अकेले नहीं बल्कि सभी भारतीय एक साथ सफलता के लक्ष्य की ओर सतत आगे बढ़ रहे हैं.
हमारा आत्मबल बढ़ेगा-सीएम
मुख्यमंत्री ने भी संपूर्ण बिहार निवासियों से अपील करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज रात 9 बजे सभी लोग अपने-अपने घरों की बत्तियां बंद कर दरवाजे या बालकनी में 9 मिनट तक दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं और कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव में अपने संघर्ष की एकजुटता प्रदर्शित करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे हमारी इच्छा शक्ति और मजबूत होगी और हमारा आत्मबल बढ़ेगा.
लाइट के अलावा बिजली के अन्य उपकरण ना करें बंद
वहीं, बिजली विभाग की ओर से लोगों से एक अपील भी की गई है कि लोग केवल घरों की बत्तियां बंद करें पंखा और बिजली के उपकरण बंद ना करें. बिजली के ग्रिड पर कोई असर न पड़े, इसलिए यह अपील की गई है.