बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: युवाओं की राय, लॉकडाउन से बढ़ेगी दिहाड़ी कमाने वालों की मुश्किल

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बार अपने अधिकारियों के साथ आपात बैठक की है. अब बिहार में 10 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. लेकिन लॉकडाउन को लेकर युवाओं का कहना है कि इससे दिहाड़ी कमाने वालों की मुश्किल बढ़ेगी.

युवाओं की राय, लॉकडाउन में खाने-पीने की मदद करे सरकार
युवाओं की राय, लॉकडाउन में खाने-पीने की मदद करे सरकार

By

Published : May 5, 2021, 11:32 AM IST

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमणलगातार काफी तेजी से फैलता जा रहा है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. दिन-प्रतिदिन बिहार में स्थिति भयावह होती जा रही है. अभी से ही लोग परेशान हैं. अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं हैं. ऑक्सीजन की भी भारी समस्या है. इस पर परिस्थिति में सरकार को गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों की मदद करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-बिहार में आज से 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

लॉकडाउन में मदद की अपील
लॉकडाउन लगने पर हमारे संवाददाता ने पटना के युवाओं से बातचीत की. पटना के एक फिजिकल ट्रेनर ने बताया कि लॉकडाउन सरकार ने लगा दिया है. हमें इसका पालन करना पड़ेगा लेकिन सरकार को जरूरतमंद लोगों की मदद करनी होगी.

लॉकडाउन से हम लोगों को समस्या होगी. हम लोग प्रतिदिन काम करते हैं, तभी पैसे मिलते हैं. अगर हम काम नहीं करेंगे तो आमदनी नहीं होगी और हम खाएंगे कैसे?

ये भी पढ़ें-कैमूर में DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, टेस्टिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने के दिए निर्देश

रोज कमाने-खाने वालों को परेशानी
पटना के एक होम ट्यूयर मुरारी ने बताया कि बिहार में लॉकडाउन लगने से हमें भी थोड़ी समस्या होगी. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गरीब लोग या फिर जो प्रतिदिन मजदूरी करके या परिवार चलाते हैं, उन्हें कितनी समस्या होगी.

सरकार ने लॉकडाउन तो लगा दिया है लेकिन अब इससे कोई लाभ नहीं होने वाला. संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. सरकार को चाहिए कि लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए. जिनके परिवार का भरण-पोषण दिहाड़ी मजदूरी से चलता है, सरकार उनके लिए राशन और अन्य उचित सुविधाएं पहुंचाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details