पटना/ नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर मुंगेर से जेडीयू के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने संसद में सरकार के कामों की तारीफ की. उन्होंने इस मौके पर विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा.
कोरोना वायरस को लेकर ललन सिंह ने कहा कि ये प्राकृतकि रुप से फैल रहा है. ये चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. वहीं, केंद्र सरकार ने समय पर जो लॉकडाउन का निर्णय लिया इसका प्रभाव ये है कि वायरस कम्यूनिटि स्तर पर नहीं फैला है. विश्व के अन्य देशों की तुलाना में हमारा देश काफी आगे है. हमरे देश में मृत्यू दर काफी कम है. वहीं, हमारे देश में रिकवरी रेट भी काफी ज्यादा है.
'प्रवासी मजदूर नहीं होते हैं'
इसके साथ ही ललन सिंह ने प्रवासी मजदूरों के आगम को लेकर कहा कि हम प्रवासी मजदूर नहीं मानते हैं. ये देश सभी लोगों का है. यहां लोग किसी राज्य से दूसरे राज्य रोजगार करने जाते हैं. वो प्रवासी नहीं होते हैं. लेकिन कोरोना महामारी के दौरान जगह-जगह दूसरे राज्य में जो मजदूर फंसे हुए थे, उन्हें ट्रेन के जरिए वापस राज्य भेजा गया. इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे दुनिया में भारत के लोग फंसे हुए हैं. केंद्र सरकार की ओर से सबों को विमान से वापस लाया गया.
राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, सांसद, जेडीयू देश में बड़े पैमाने पर जांच की सुविधा
ललन सिंह ने कोरोना जांच के मामले को लेकर कहा कि देश में शुरूआती दौर में जांच की सुविधा कम थी. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने काफी संख्या में जांच केंद्र की संख्या बढ़वाई. इसका परिणाम है कि देश में बड़े पैमाने पर जांच की जा रही है.