पटना:बिहार में आमतौर पर चोर और लुटेरों के डर से लोग 100 ग्राम सोने के गहने को भी लॉकर में रखते हैं. लेकिन, बिहार के प्रेम सिंह (Prem Singh of Bihar) अपने शरीर पर करीब दो किलो सोने के आभूषण पहनकर सड़कों पर बिंदास घूमते दिखते हैं. उनके इस शौक की वजह से वो पूरे जिले में गोल्डमैन के नाम से जाना जाने लगे हैं. बिहार भोजपुर जिले के बिहियां थाना क्षेत्र के बासोपुर के निवासी प्रेम सिंह है. जब रास्ते से गुजरते हैं तो देखने वाले दंग रह जाते है, क्योंकि प्रेम सिंह चलती फिरती सोने की दुकान (Prem Singh Moving Gold Shop) दिखते हैं.
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश: सोने की पतंग से लदा 'स्वर्णिम' जादूगर!
हाथ में सोने का ब्रेसलेट, गर्दन में 16 चैन, यहां तक की मोबाइल का कवर भी सोने का ही है. ऐसे में जो भी देखता है वह देखता ही रह जाता है और लोग उनके साथ सेल्फी लेने को आतुर हो जाते हैं. सोने के गहनों के शौकीन प्रेम लगभग एक साल पहले लुटेरों के हत्थे भी चढ़ गए थे, लेकिन इससे उनका सोने के आभूषण के प्रति प्रेम घटा नहीं और आज प्रेम सिंह को लोग बिहार के गोल्डमैन के नाम से जानते हैं.
प्रेम सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि सोने के आभूषण पहनने का शौक उन्हें 20 साल की उम्र से ही है. सबसे पहले उन्होंने हनुमान जी का लॉकेट बनवाया था. प्रेम सिंह पेशे से ठेकेदार हैं और खेती भी करते हैं. प्रेम सिंह ने बताया कि ठेकेदारी से जो आय प्राप्त होती है, उस आय का एक बड़ा हिस्सा वो आभूषण खरीदने में खर्च करते हैं. देखते ही देखते प्रेम सिंह अपने बदन पर दो किलो सोने का आभूषण पहनने लगे. इस आभूषण में सोने की चेन से लेकर ब्रेसलेट सभी चीजें शामिल हैं. जो लगभग दो करोड़ का है.
प्रेम सिंह ने कहा कि देश में कई लोग गोल्डमैन के रूप में जाने जाते हैं, तब उनके मन में भी यह बात आया कि क्यों ना बिहार के गोल्डमैन के रूप में जाने जाएं. उसके बाद गोल्डमैन का सपना धीरे-धीरे साकार होने लगा और आज लोग प्रेम सिंह को गोल्ड मैन के नाम से जाना जाता है. फिर क्या था एक बार आभूषण पहनने का सिलसिला शुरू हुआ तो बस चल रहा है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे कमाई होगी और आभूषण बढ़ेगा.