पटना: राजधानी पटना में आज गुरुवार को वन पर्यावरण विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव से एक युवती ने अजीबोगरीब मदद की गुहार लगायी. युवती ने तेज प्रताप से एसएसपी से मिलवाने की मांग रखी. उसे क्या समस्या है, इस पर वह कुछ भी नहीं बताना चाह रही थी. तेज प्रताप यादव पटना के राजेंद्र नगर में आज पार्क उद्घाटन करने पहुंचे थे. पार्क के पास युवती अपने हाथ में पोस्टर लेकर मंत्री से गुहार लगा रही थी. पोस्टर में लिखा था- 'तेज प्रताप जी हेल्प'.
इसे भी पढ़ेंः World Tiger Day: पटना जू में दर्शक कर सकेंगे काले तेंदुए 'बघीरा' का दीदार, तेज प्रताप यादव ने किया रिलीज
तीन साल पुराना है मामलाः बताया जाता है कि तेज प्रताप यादव ने पार्क के उद्घाटन के बाद युवती को मदद करने का आश्वासन दिया. युवती ने मीडिया को बताया कि मामला करीब 3 साल पुराना है. एसएसपी कार्यालय, डीजी कार्यालय, जनता दरबार हर जगह एप्लीकेशन दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीएमओ को भी लेटर लिखा, उधर से जवाब आता है कि निवारण कर दिया गया है. युवती जब गुहार लगाने पहुंची थी तब उसके साथ एक बच्ची भी थी.
एसएसपी को ही बताएगी अपनी समस्याः युवती ने कहा कि वह अपनी समस्या किसी और को नहीं बता सकती है. एसएसपी को ही अपनी समस्या बताएगी. बाहर में कहीं भी अपनी समस्या बताती है तो उसे कॉल आ जाता है. युवती ने कहा कि तेज प्रताप से हेल्प मांगने का मकसद है कि, उसे एसएसपी कार्यालय पहुंचाया जाए. उसकी समस्या को एसएसपी सुनें और निराकरण करवाएं.
पहले भी दे चुकी है आवेदन: युवती ने कहा कि उसकी समस्या अपराध और प्रशासन के खिलाफ भी हो सकता है. उसने कहा कि उसे पूरा विश्वास है कि उसका काम एसएसपी कार्यालय से ही हो सकता है. एसएसपी के सामने ही अपनी बातों को रखेगी. उसने कहा कि कई बार आवेदन दिया उसे पुराने बक्से में डाल दिया जाता है. कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.