बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सर्किट हाउस की दीवार गिरने से एक लड़की की मौत

पटना में सर्किट हाउस की दीवार गिरने के एक लड़की की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Girl died due to wall collapsed of circuit house
सर्किट हाउस की जर्जर दीवार गिरने से लड़की की मौत

By

Published : Mar 8, 2020, 11:15 AM IST

पटना:रविवार को राजधानी में सर्किट हाउस की जर्जर दीवार गिरने से एक युवती की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. घटना कोतवाली थाना इलाके के दरोगा राय पथ की है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है.

स्थानीय लोगों में आक्रोश
सर्किट हाउस की जर्जर दीवार गिरने से आरती नाम की एक लड़की की मौत हो गई. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं, पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश में जुटी हुई है. परिजनों का कहना है कि कई सालों से घर नहीं रहने की वजह से सर्किट हाउस की दीवार के बाहर ही कचरा चुनकर गुजर-बसर करने का काम किया करते थे.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, केंद्रों पर धारा 144 लागू

परिजनों ने की मुआवजे की मांग
परिजनों ने बताया कि सर्किट हाउस की दीवार काफी दिनों से जर्जर स्थिति में थी, लेकिन सरकार इसे ठीक नहीं करवा रही थी. वहीं, परिजन शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details