बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री बनने पर बोले गिरिराज- 'गांव-गांव तक ले जाऊंगा PM मोदी का विजन'

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार (Union Cabinet Expansion) में गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. जिसके बाद उन्होंने कहा कि 'पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के विज़न को गांव-गांव तक ले जाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी.'

नई दिल्ली
नई दिल्ली

By

Published : Jul 8, 2021, 3:42 PM IST

नई दिल्ली/पटना: नए मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) में मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय (Ministry of Rural Development and Panchayati Raj) की जिम्मेदारी दी गई है. इस मंत्रालय की जिम्मेदारी देने के लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मैं उनके सपने को साकार करूंगा. साथ ही उनके विज़न को गांव-गांव तक ले जाऊंगा. ये मेरी सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी.

ये भी पढ़ें-अच्छा...तो RCP सिंह को CM नीतीश ने इसलिए बधाई देने से खुद को रखा दूर

गिरिराज सिंह ने कहा कि गांव को सड़क से जोड़ना है. लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में आवास मुहैया कराना है. 70 लाख से ज्यादा स्वयं सहायता समूह हैं. उन पर विशेष ध्यान दूंगा. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में महिलाओं की भागीदारी ग्रामीण वर्क फोर्स में 32 प्रतिशत थी. यूपीए के शासनकाल में 2013 में घटकर 26 प्रतिशत पर आ गई.

ईटीवी भारत पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

''अगर हम भारत की आधी आबादी के हाथ में रोजगार दे देंगे तो जीडीपी में पौने 2 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी. मैं इसकी भी चिंता कर रहा हूं. मनरेगा के माध्यम से कोरोना संकट में लोगों को मदद मिल जाए, इसकी भी मैं पूरी कोशिश करूंगा.''- गिरिराज सिंह, केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री

बता दें कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद 2014 से 2019 के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 1.55 लाख करोड़ घर बनाए गए हैं. जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2.18 लाख किलोमीटर की सड़क तैयार की गई है. मोदी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कई लोगों के मंत्रालय भी बदले गए हैं.

ये भी पढ़ें-'पिछलग्गू हैं नीतीश कुमार, स्वाभिमान गिराकर करते हैं राजनीति'

केंद्रीय मंत्रिमंडल में गिरिराज सिंह को बहुत अहम जिम्मेदारी मिली है. वह पहले पशुपालन मत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्री थे. अब उनको ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय की जिम्मेदारी दे दी गई है. वहीं, बुधवार को कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली है. ग्रामीण विकास मंत्रालय में गिरिराज सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details