पटनाः राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में पटना एयरपोर्ट के चार सफाईकर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया है. सफाईकर्मियों के साथ काम कर रहे सभी कर्मियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है.
पटना एयरपोर्ट के 4 सफाईकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, 39 लोगों की हुई थी जांच
एयरपोर्ट पर सफाई कर रहे 39 सफाई कर्मी का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिनमें 4 सफाई कर्मी पॉजिटिव पाए गए. अभी भी एयरपोर्ट पर 14 ऐसे सफाई कर्मी हैं, जिनका ब्लड सैंपल नहीं लिया गया है.
39 सफाई कर्मियों का लिया गया था ब्लड सैंपल
कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी कर्मी खाजपुरा के रहने वाले हैं. एक दिन पहले एक सफाई कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एयरपोर्ट पर सफाई कर रहे 39 सफाई कर्मी का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिनमें 4 सफाई कर्मी पॉजिटिव पाए गए. अभी भी एयरपोर्ट पर 14 ऐसे सफाई कर्मी हैं, जिनका ब्लड सैंपल नहीं लिया गया है.
हवाई जहाज का परिचालन बंद
बता दें कि एयरपोर्ट पर हवाई जहाज का परिचालन बंद होने के बाद भी सफाईकर्मी काम कर रहे थे. उनके अलावा कार्यालय के और कई लोग भी आते-जाते रहते थे. साथ ही सीआईएसएफ के जवान भी लगातार एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे थे.