बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM आवास पहुंची मंजू वर्मा, कहा- नीतीश जी ने बुलाया है

जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुईं पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंची.

CM आवास पहुंची मंजू वर्मा

By

Published : Mar 16, 2019, 12:31 PM IST

पटना: अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल से जमानत मिलने के बाद पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंची. नीतीश कुमार से मंजू वर्मा की मुलाकात को लेकर कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

चुनावी मौसम में मंजू वर्मा के अलावा जेडीयू के कई और भी विधायक नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. जदयू के दो विधायक कविता सिंह और श्याम बहादुर सिंह भी सीएम से मिलने पहुंचे. साथ ही रफीगंज विधायक अशोक सिंह, पूर्व विधायक प्रभात रंजन भी सीएम हाऊस पहुंचे हैं. बताया जाता है कि इन लोगों को मुख्यमंत्री की ओर से बुलावा गया था.

मंजू वर्मा के घर से मिले थे कारतूस

आपको बता दें कि पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को पटना हाईकोर्ट ने जमानत दी थी. मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले में सीबीआई ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के घर पर छापा मारा था. जहां उनके बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर स्थित घर से 50 कारतूस मिले थे. इसी मामले में मंजू वर्मा की गिरफ्तारी हुई थी.

मंजू वर्मा ने नीतीश कुमार से की मुलाकात

जेल में बंद हैं चंदेश्वर वर्मा

हालांकि, उनके पति को अभी जमानत नहीं मिली है. मंजू वर्मा के अलावा उनके पति चंदेश्वर वर्मा भी आरोपी हैं. चंदेश्‍वर वर्मा 29 अक्टूबर से ही जेल में बंद हैं. प्राथमिकी में नाम आने के बाद ही विपक्ष के लगातार दबाव के बाद उन्‍हें मंत्री पद से इस्‍तीफा देना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details