बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ताड़ी नेचुरल जूस है, प्रतिबंध लगाना ठीक नहीं' जीतन राम मांझी ने फिर से दोहराया

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने ही सरकार के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक बार फिर कहा कि जिस तरह से बिहार में ताड़ी पर प्रतिबंध लगाया (Former CM Jitan Ram Manjhi) गया है. वह हमें उचित नहीं लगता. ताड़ी एक नेचुरल जूस है. पढ़ें पूरी खबर

जीतन राम मांझी का सरकार पर तंज
जीतन राम मांझी का सरकार पर तंज

By

Published : Nov 30, 2022, 1:57 PM IST

पटना: बिहार के कुढ़नी विधानसभा में उपचुनाव (Kurhani By Election) होना है. यहां प्रचार के लिए बुधवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के साथ जीतन राम मांझी रवाना हुए हैं. प्रचार में जाने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कहा कि कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी. यह सीट पहले राष्ट्रीय जनता दल का था, लेकिन आपसी सहमति से यह सीट जनता दल यूनाइटेड को दिया गया है. इसी के साथ मांझी ने एक बार फिर दोहराया कि ताड़ी पर प्रतिबंध लगाना ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें:झारखंड की तर्ज पर बिहार में भी आरक्षण का दायरा बढ़ाए सरकार: HAM

"कुढ़नी में जीत हमारी ही होगी":पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि हमलोग चुनाव प्रचार को जा रहे हैं. चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ता भी काफी मेहनत कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी चाहे कुछ भी दावा करें लेकिन जनता महागठबंधन के उम्मीदवार के साथ है. हमलोग कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि जीत हमारी ही होगी.

"जिस तरह से बिहार में ताड़ी पर प्रतिबंध लगाया गया है. वह कहीं से भी हमें उचित नहीं लगता. हमारी व्यक्तिगत राय यही है कि कहीं से भी ताड़ी शराब के श्रेणी में नहीं आता है और उस पर प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए"- जीतन राम मांझी, अध्यक्ष, हम

शराबबंदी को लेकर सरकार पर तंज: इस दौरानपूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने ही सरकार के शराबबंदी कानून को लेकर तंज कसा और कहा है कि शराबबंदी कानून के तहत जिस तरह से प्रदेश में ताड़ी पर प्रतिबंध लगाया गया है, वह उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि ताड़ी एक पेय पदार्थ है. उसको शराबबंदी कानून के तहत प्रतिबंध लगाना कहीं से भी हमें उचित नहीं लग रहा है. उन्होंने कहा कि ताड़ी बेचने के व्यवसाय में सिर्फ पासी समाज के ही लोग नहीं, बल्कि कई गरीब लोग भी करते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details