बिहार

bihar

ETV Bharat / state

50 से ज्यादा राशन डीलर की दुकानों को किया गया सील

खाद्य आपूर्ति सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि पूर्व में जो भी राशन कार्ड का आवेदन रद्द हुआ है. उसकी जांच कर उन्हें जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

r-shop
r-shop

By

Published : Apr 6, 2020, 4:20 PM IST

पटनाःराज्य सरकार ने कालाबाजारी रोकने के लिए की बड़ी कार्रवाई की है. राज्य की 50 से भी अधिक सरकारी राशन की दुकानों को सिल किया गया है. इन सभी दुकानों में कालाबाजारी करने और तय समय पर राशन नहीं बांटने का आरोप था. खाद्य आपूर्ति सचिव पंकज कुमार पाल ने सील कर लाइसेंस रद्द करने की पुष्टि की है. ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जो भी इस विकट परिस्थिति में अनाज की कालाबाजारी करता हुआ पकड़ा जाएगा. उस पर विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
पंकज कुमार पाल ने बताया कि मोतिहारी में 17, मुजफ्फरपुर में 13, दरभंगा और बेतिया में 6 - 6 सरकारी राशन दुकानों को सील किया गया है. विभाग की ओर से सभी जिलों के डीएम और एसपी को इन दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, पंकज कुमार पाल ने बताया सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाले सभी दुकानदारों डीलरों और कर्मियों पर कठोर अपराधिक, विभागीय और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये.

देखें पूरी रिपोर्ट

50 से भी अधिक सरकारी राशन की दुकानों को किया गया सील
उन्होंने बताया सभी संबंधित दुकानों को सील कर उसका लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है. सील दुकानों के लाभुकों को बगल के पीडीएस से राशन मुहैया कराई जा रही है. इसके अलावा खाद्य आपूर्ति विभाग नए राशन कार्ड धारकों को भी जोड़ने में जुटा है. पंकज कुमार पाल ने बताया कि पूर्व में जो भी राशन कार्ड का आवेदन रद्द हुआ है. उसकी जांच कर उन्हें जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details