पटना: जिले के दानापुर प्रखंड के करीब 70 डीलरों को एफसीआई गोदाम से डोर स्टेप डिलीवरी के तहत अनाज नहीं पहुंचा है. जिसके कारण डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं के बीच राशन वितरण नहीं किया जा रहा है. डीलरों का बताया कि 4 मई तक ही पॉश मशीन द्वारा राशन वितरण करना था लेकिन अनाज नहीं पहुंचने के कारण ऐसा करना मुश्किल लग रह है.
ये भी पढ़ें :आज एफसीआई के दफ्तरों का घेराव करेगा संयुक्त किसान मोर्चा
डीलरों ने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी से की
डीलरों ने एडीएम व एसडीओ समेत संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत की है. डीलरों का कहना कि आदेश के अनुसार हमें कोरोना के नियमों का पालन करते हुए ही राशन वितरण करना है. ऐसे में 4 मई तक राशन वितरण करना मुश्किल है. 4 मई के बाद पॉश मशीन बंद हो जाएगी.
नई एजेंसी के कारण समय पर नहीं पहुंचा राशन
एफसीआई के आपूर्ति पदाधिकारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रांसपोर्ट एजेंसी बदलने के कारण देरी हुई है. समय पर डीलरों तक राशन नहीं पहुंच पाया है. उन्होंने बताया कि गोदाम से जल्द डीलरों तक राशन पहुंचाया जाएगा.
एएफसीआई गोदाम के मैनेजर ने बताया कि डोर स्टेप डिलीवरी के लिए ट्रांसपोर्ट की नई एजेंसी की सेवा ली गई है. जिससे वाहन में जीपीएस लगाने में देरी के कारण ऐसा हुआ है. उन्होंने ये भी बताया कि प्रखंड में कुल 170 डीलर हैं. जिसमें करीब 100 से अधिक डीलरों को डोर स्टेप डिलीवरी के तहत अनाज पहुंचा दिया गया है.