पटना:राजधानी के ज्ञान भवन में पुष्प महोत्सव का आयोजन किया गया है. जहां कई प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई है. पुष्प महोत्सव में बनी फूलों की रंगोली लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इस रंगोली को फूलों के पत्तों और कई तरह के फूलों से बनाया गया है, जो यहां आने वाले लोगों को बरबस ही अपनी ओर खींच रहा है. लोग उसके आगे सेल्फी खिंचवाते नजर आ रहे हैं.
पुष्प महोत्सव में बनी अधिकांश रंगोलियां जल जीवन हरियाली की थीम पर बेस्ड हैं. वहीं, कुछ रंगोली महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी बनाई गई है. हॉल के गेट पर मछली के आकार में एक बालक की तस्वीर बनाई गई है, जिस पर फूल सजे हुए हैं. पुष्प महोत्सव में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है.
दुर्लभ किस्म के फूल और पौधे मौजूद
बता दें कि पुष्प महोत्सव में कई अनोखे किस्म के फूल-पौधे रखे गए हैं. जो काफी आकर्षक हैं. पुष्प प्रदर्शनी की जगह पर एक पुष्प वाटिका भी बनाई गई है. पुष्प वाटिका में एक झील का दृश्य तैयार किया गया है. जिसमें फूलों से बनी डॉल्फिन और बत्तख देखने में काफी सुंदर लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दो दिवसीय पुष्प महोत्सव में बोले कृषि मंत्री - बिहार के किसानों को बनाएंगे आत्मनिर्भर
ये है खास
पुष्प वाटिका के पास बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर की ओर से हावर्थिया नस्ल के पौधों की प्रदर्शनी लगाई गई है. यह पौधे आर्नामेंट्स और सजावटी चीजों के लिए उपयोग होते हैं. इन पौधों की कीमत 800 से लेकर 12000 रुपये तक के बीच है. यह पौधे सामान्यतया रेगिस्तान और अफ्रीका के क्षेत्रों में पाए जाते हैं.