बक्सर: बिहार के बक्सर मेंगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा (Waterlevel increase In Ganga River Buxar) है. यहां रामरेखा घाट स्थित विवाह मंडप तक गंगा का पानी पहुंच गया है. इस कारण छठव्रतियों को इस साल परेशानियों का सामना पड़ सकता है. गंगा दियारा के लोग बाढ़ के खतरे से डरे सहमे हैं. इस कारण जिला प्रशासन के अधिकारियों के आंखों की नींद उड़ गई है.
यह भी पढ़ें- यहां महिलाएं नहीं सिर्फ पुरुष करते हैं छठ की पूजा
गंगा का जलस्तर बढ़ने से परेशान लोग:यहां जिले में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाने से सभी घाटे पूरी तरह से बढ़ें हुए पानी में डूब गया है. जिससे अब जिले में बाढ़ सी हालात बनने लगे हैं. इसी कारण गंगा दियारा के लोग फिर से एक बार डरे सहमे हैं. केंद्रीय जल आयोग के कर्मियों की मानें तो अभी गंगा नदी का जलस्तर 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. अगर यहीं हालत रहा तो गंगा का जलस्तर जल्द ही चेतावनी बिंदु तक पहुंच जाएगा.
छठ पूजा को लेकर घाटों से हटा दिया गया था सिल्ट:चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja Special 2022) में अब कुछ ही दिन का समय रह गया है. जिसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बाढ़ के कारण गंगा घाट पर लगे सिल्ट को पूरी तरह से हटा दिया गया था. लेकिन इस बार फिर से नदी के आसपास सिल्ट लगने की संभावना है. जिला प्रशासन ने व्रतियों के लिए घाटों की घेराबंदी भी शुरू कर दी थी. वहीं फिर अचानक गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से सब कुछ गंगा नदी में समाहित हो गया है. अधिकारियों की मानें तो 18-19 अक्टूबर तक गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की जानकारी थी. अचानक गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाएगा इस बात का अनुमान नहीं लगाया गया था.