पटनाःपटना एयरपोर्ट(Patna International Airport) से परिचालित होने वाले विमानों पर धुंध और कोहरे के असर अभी भी देखेने को मिल रहा है. गुरुवार की सुबह दिल्ली और गौहाटी से आनेवाले विमान 1 घंटे विलंब से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. वहीं कई विमानों को भी रद्द कर (Flights Canceled At Patna Airport) दिया गया. बेंगलुरु, पुणे और दिल्ली जानेवाले 4 जोड़ी विमानों को रद्द करना पड़ा. जिससे यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ेंःपटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, दो घंटे लेट से पहुंची स्पाइसजेट की पहली विमान
पटना एयरपोर्ट से कुल 52 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा था. लेकिन कोरोना संक्रमण के साथ ही विमान से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या लगातार घटती जा रही है, जिससे कई विमानों को रद्द किया गया. अब जबकि बिहार में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण कम होता जा रहा है, इसके बावजूद पटना एयरपोर्ट से अन्य शहरों को जाने वाले यात्रियों की संख्या घट रही है.