बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Women Weightlifting Tournament in Patna: पाटलिपुत्र खेल परिसर में 5 दिवसीय महिला वेट लिफ्टिंग की आज से शुरुआत

राजधानी पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेलो इंडिया के तहत महिला वेट लिफ्टिंग (Women weight lifting under Khelo India) की शुरुआत की गई है. इस मौके पर खेल प्राधिकरण के डीजी और वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ऑफ इंडियाके अध्यक्ष सहदेव यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर महिला वेट लिफ्टिंग का आगाज किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में महिला वेट लिफ्टिंग
पटना में महिला वेट लिफ्टिंग

By

Published : Feb 19, 2023, 2:21 PM IST

पटना में महिला वेट लिफ्टिंग

पटना: राजधानी पटना में खेलो इंडिया (Khelo India in Patna) की ओर से महिला वेट लिफ्टिंग का आयोजन किया गया है. पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेल प्राधिकरण के डीजी और वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सहदेव यादव ने दीप जलाकर महिला वेट लिफ्टिंग की शुरुआत की. वहीं इस मौके पर खेल प्राधिकरण के डीजी ने नारियल भी फोरो. बता दें कि खेलो इंडिया के तहत महिला वेटलिफ्टिंग 9 मिनट का आयोजन आज 19 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक किया जाएगा, जिसमें रैंकिंग के आधार पर वेटलिफ्टर्स का चयन किया जाएगा. इस आयोजन में बिहार राज्य समेत देश के कई राज्यों से 400 महिला वेटलिफ्टर्स भाग ले रही हैं.

पढ़ें-पटना: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस शुरू

खेल प्राधिकरण के DG की खेलाड़ियों को सलाह: खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्र शंकरण ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि जो खिलाड़ी शॉर्टकट के माध्यम से खेल में मेडल प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए आने वाला समय अच्छा नहीं रहता है. जो खिलाड़ी ड्रग्स लेकर मेडल हासिल करते हैं उससे राज्य और देश का नाम बदनाम होता है और मैं इसके खिलाफ हूं. बिहार सरकार इसके खिलाफ कई कार्यक्रम चला रही हैं और बिहार के खिलाड़ी को हमेशा पढ़ाते हैं कि शॉर्टकट अपनाकर मैडल हासिल करना सही नहीं है. सही रास्ता पकड़ेंगे तो लंबा समय लगेगा लेकिन उसका रिजल्ट भी अच्छा मिलेगा. उन्होंने कहा कि वूमेंस वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट में जितने भी वेटलिफ्टर शामिल हो रहे हैं उनका रैंकिंग के आधार पर सेलेएक्सन कर आगे की तैयारी कराई जाएगी. इस महिला वेट लिफ्टिंग से बिहार को काफी फायदा होगा क्योंकि बिहार का वेटलिफ्टिंग में कोई इतिहास नहीं है.

"खिलाड़ी शॉर्टकट के माध्यम से खेल में मेडल प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए आने वाला समय अच्छा नहीं रहता है. जो खिलाड़ी ड्रग्स लेकर मेडल हासिल करते हैं उससे राज्य और देश का नाम बदनाम होता है और मैं इसके खिलाफ हूं. बिहार सरकार इसके खिलाफ कई कार्यक्रम चला रही हैं और बिहार के खिलाड़ी को हमेशा पढ़ाते हैं कि शॉर्टकट अपनाकर मैडल हासिल करना सही नहीं है. सही रास्ता पकड़ेंगे तो लंबा समय लगेगा लेकिन उसका रिजल्ट भी अच्छा मिलेगा."-रविंद्र शंकरण, खेल डीजी

उड़ीसा की वेटलिफ्टर ने सेमीफाइनल में बनाई जगह:वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सहदेव यादव ने कहा कि बिहार में महिला वेट लिफ्टिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. यह बहुत ही खुशी की बात है. प्रधानमंत्री की सोच है कि वीमेन के लिए मौका मिलना चाहिए और एक वेवीमेन लीग बननी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं दो-तीन बार बिहार आ चुका हूं. पहले बिहार में खेल को लेकर कोई रणनीति नहीं थी लेकिन अब काफी खुशी हो रही है कि बिहार ओलंपिक की शुरुआत की इससे बिहार के खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन का मौका मिल रहा. निश्चित तौर पर बिहार अब आगे बढ़ेगा और हर संभव प्रयास हमारे तरफ से किया जाएगा. बता दें कि 5 दिवसीय महिला वेट लिफ्टिंग टूर्नामेंट के आयोजन में उड़ीसा की वेटलिफ्टर सलोनी ने 45 किलो वजन उठाकर सेमीफाइनल में पहुंची हैं और ब्रॉन्ज के लिए क्वालीफाई किया है.

"बिहार में महिला वेट लिफ्टिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. यह बहुत ही खुशी की बात है. प्रधानमंत्री की सोच है कि वीमेन के लिए मौका मिलना चाहिए और एक वेवीमेन लीग बननी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं दो-तीन बार बिहार आ चुका हूं. पहले बिहार में खेल को लेकर कोई रणनीति नहीं थी लेकिन अब काफी खुशी हो रही है कि बिहार ओलंपिक की शुरुआत की इससे बिहार के खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन का मौका मिल रहा. निश्चित तौर पर बिहार अब आगे बढ़ेगा और हर संभव प्रयास हमारे तरफ से किया जाएगा."- सहदेव यादव, अध्यक्ष, वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details