पटना:बिहार के पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमारकी (CM Nitish Kumar In Patna) अध्यक्षता में बुधवार को (First Nitish Cabinet Meeting Of Year In Patna) इस साल की पहली कैबिनेट की बैठक होगी. कल 11:30 बजे से मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगेगी.
ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार के जनता दरबार के बाहर पहुंची बांका की बुजुर्ग महिला, कहा- दबंग नहीं बनाने दे रहे मकान
कैबिनेट की बैठक को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से लेटर भी जारी हो गया है और सभी संबंधित विभागों को लेटर भेजा गया है. पिछले मंगलवार को मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिवालय में ही कैबिनेट की बैठक की थी. जो साल 2021 का अंतिम बैठक था.
मुख्य सचिवालय के सभाकक्ष में बुधवार को होगी साल की पहली नीतीश कैबिनेट की बैठक
पटना के मुख्य सचिवालय में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में इस साल की (First Cabinet Meeting of year In Patna) पहली कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. जिसको लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से लेटर जारी कर दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर...
दरअसल, उससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने वाल्मीकिनगर कैबिनेट की बैठक की थी. इस साल की पहली सप्ताह में कल नीतीश कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसको लेकर कल की बैठक में कई फैसले लिये जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर आज क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक, CM नीतीश लेंगे बड़ा फैसला
वहीं, इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही की थी लेकिन कल जो कैबिनेट की बैठक होने जा रही है, इसको लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय ने लेटर जारी किया गया है. उसके अनुसार कल की बैठक में कैबिनेट हॉल में मुख्यमंत्री के साथ सभी मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP