बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : बेखौफ अपराधियों ने जमीन कारोबारी के कार पर की अंधाधुन फायरिंग

चिंटू की कार जैसे ही शाहपुर थानाक्षेत्र के सरारी गुमटी के पास खगौल शिवाला रोड पर पहुंची, तो दो बाइक सवार अपराधियों ने उसकी कार पर फायरिंग करनी शरू कर दी.

फायरिंग से क्षतिग्रस्त हुई कार

By

Published : Sep 3, 2019, 11:36 AM IST

पटना: राजधानी और उसके आसपास के इलाको में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. उन्हें अब पुलिस का डर नहीं रह गया है. तभी तो खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी आसानी से फरार हो जाते हैं. ताजा मामला दानापुर के शाहपुर थानाक्षेत्र का है, जहां अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी की कार पर अंधाधुन फायरिंग की और फरार हो गए.


किसी तरह कार में छिपकर चिंटू ने बचाई जान
घटना शाहपुर थानाक्षेत्र के उड़ान टोला की है, जहां चिंटू उर्फ करण यादव अपनी बी आर 1 ए एच 5743 नम्बर की मारुति कार से एक जमीन की डील कर लंका कॉलोनी से अपने घर उड़ान टोला जा रहा था. जैसे ही चिंटू की कार शाहपुर थानाक्षेत्र के सरारी गुमटी के पास खगौल शिवाला रोड पर पहुंची, तो दो बाइक सवार अपराधियों ने उसकी कार पर फायरिंग करनी शरू कर दी. अपराधियों ने एक के बाद एक लगातार पांच राउंड फायरिंग की और फरार हो गए. इस दौरान चिंटू ने किसी तरह कार में छिपकर अपनी जान बचाई.

घनटास्थल और जमीन कारोबारी का बयान.


घटनास्थल से 4 खोखा बरामद
इस गोलीबारी में चिंटू की कार क्षतिग्रस्त हो गई है. गोलीबारी के बाद दहशत में आये जमीन कारोबारी ने बताया कि गोली किसने और क्यों चलाई, ये उन्हें नहीं पता. लेकिन अपराधियों ने जाते-जाते 5 से 10 दिन में मुझे जान से मारने की धमकी दी है. उसने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

करण यादव, जमीन कारोबारी

'जमीन से जुड़ा मामला'

वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची शाहपुर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर से 4 खोखा भी बरामद किया है. प्रथमदृष्टया से ये जमीन से जुड़ा मामला लग रहा है. फिलहाल पुलिस पीड़ित से मिली जानकारी के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details