बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: डाकबंगला चौराहे पर स्थित इंडियन ऑयल के दफ्तर में लगी आग, घंटों धू-धू कर जलता रहा कार्यालय

डाकबंगला चौराहे पर स्थित लोकनायक जयप्रकाश भवन में स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के दफ्तर में आग लगने के बाद इंडियन ऑयल का पूरा दफ्तर अहले सुबह तक धू-धू कर जलता रहा.

Indian Oil office
Indian Oil office

By

Published : Apr 14, 2021, 6:30 AM IST

Updated : Apr 14, 2021, 7:25 AM IST

पटना:राजधानी केडाकबंगला चौराहा स्थित लोकनायक जयप्रकाश भवन में मंगलवार देर रात 12 बजे भीषण आग लग गई. आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए घंटों रणनीति बनाने के बाद आग बुझाने की प्रक्रिया की शुरुआत की.

इंडियन ऑयल दफ्तर में आग

दरअसल, पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौराहे पर स्थित लोकनायक जयप्रकाश भवन में स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के दफ्तर में आगलगने के बाद इंडियन ऑयल का पूरा दफ्तर अहले सुबह तक धू-धू कर जलता रहा. आग की लपटें देर रात तक विकराल रूप धारण करती नजर आई. इस घटना में करोड़ों रुपये की संपत्ति के नुकसान का आंकलन किया गया है.

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें:पटना: एम्स में कोरोना से IAS अधिकारी और सब इंस्पेक्टर की मौत

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की एक दर्जन गाड़ियां और कई दर्जन अग्निशमन विभाग के कर्मी अहले सुबह तक लगे रहे. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन दफ्तर में लगी आग के एक छोर को जब तक अग्निशमन विभाग के कर्मी बुझाने में जुटते, तब तक आग की लपटें दूसरी ओर से धधकती नजर आने लगती. हालांकि, किसी तरह आग पर काबू पाया गया. अभी तक आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है.

Last Updated : Apr 14, 2021, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details