पटना : बिहार की राजधानी पटना में अहले सुबह आग लग गयी. गांधी मैदान से सटे उद्योग भवन में यह आग लगी. हालांकि दमकल विभाग की तत्परता से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. इसमें किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. यह राहत वाली खबर है.
पटना के उद्योग भवन में लगी आग :बताया जाता है कि उद्योग भवन में अचानक सुबह 4 से 5 बजे के करीब आग लग गई. स्थानीय लोगों ने धुआं निकलते देखा तो इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. इसके बाद एक-एक कर दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. वैसे आग बुझाने में दमकल कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
लैडर की मदद से दमकल कर्मी पहुंचे अंदर :चूंकि यह आग बहुमंजिला इमारत के थर्ड फ्लोर पर लगी थी. इसलिए दमकल कर्मियों को वहां पहुंचने में दिक्कत हो रही थी. फिर लैडर को मंगवाया गया. इसके बाद दमकल कर्मी शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किए और आग पर पूरी तरह से काबू पाया. जहां आग लगी थी वहां उद्योग कार्यालय भी है. हालांकि इसमें कुछ नुकसान नहीं हुआ है.
बड़ा हादसा होते-होते टला :अगर समय पर दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंचती तो बड़ी घटना हो सकती थी. चूंकि, आसपास शोरूम और सिनेमा हॉल मौजूद हैं, अगर आग फैलते हुए वहां पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था. आग लगने का कारण यूपीएस का बैटरी बताया जा रहा है.