पटना:खाजेकला घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह पर तैनात मजदूर द्वारा शव का दाह-संस्कारकरने के एवज में अवैध रूप से पैसे मांगने के मामले मेंथाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई का आदेश जिला प्रशासन ने दिया है. पैसे मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें : पटना: पीएमसीएच में 24 घंटे में 6 कोरोना मरीजों की गई जान
वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई
दरअसल, 4 मई को विश्वनाथ भगत के दाह संस्कार के लिए खजेकला घाट पर तैनात मजदूर द्वारा मृतक के परिजनों से 4000 रुपये की मांग की गई थी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला नियंत्रण कक्ष के विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी सदर संजय कुमार द्वारा संबंधित दैनिक मजदूर राजकुमार के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया.
इसे भी पढ़ें : ब्लैक फंगस से निपटने के लिए बिहार में चिकित्सकों की टीम गठित