बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जलजमाव से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर बैठकर दिया धरना

नगरपालिका का कहना है कि इस सड़क के लिए टेंडर पास कर दिया गया है, लेकिन बार-बार ठेकेदार बदलने के कारण सड़क की मरम्मत नहीं हो पा रही है.

धरना प्रदर्शन

By

Published : Aug 28, 2019, 1:10 PM IST

पटना: जिले के बाढ़ इलाके में पिछले कई सालों से सड़क की मरम्मत नहीं होने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. तेज बारिश के चलते चौक-चौराहों पर घुटनों तक पानी भर जाता है. जलभराव की वजह से लोगों का आना-जाना दूभर हो गया है. जिसके चलते स्थानीय निवासी जलभराव के पास ही टेबल लगाकर विरोध प्रदर्शन पर बैठे हैं.

लोगों को आने-जाने में समस्या

झेलनी पड़ रही है परेशानी
बताया जा रहा है कि बाढ़ का ढेला गोसाईं सड़क काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि यहीं पर प्रोफेसर और डॉक्टर कॉलोनी है. साथ ही यहां कई कोचिंग संस्थान और नर्सिंग होम है. जहां आसपास गांव के छात्र और छात्राएं पढ़ने आते हैं. नर्सिंग होम होने से मरीजों का आना-जाना यहां लगा रहता है. लेकिन, जलभराव की वजह से सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

जलभराव के चलते लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

स्थानीय निवासियों में नाराजगी
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में सड़क पर जलभराव की समस्या के चलते आने-जाने में समस्या होती है. लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण कोई ठोस समाधान नहीं निकल रहा है. जिसके चलते स्थानीय लोग आक्रोश में हैं और सड़क पर ही धरना प्रदर्शन करने बैठ गए हैं. वहीं, नगरपालिका का कहना है कि इस सड़क के लिए टेंडर पास कर दिया गया है, लेकिन बार-बार ठेकेदार बदलने के कारण सड़क की मरम्मत नहीं हो पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details