बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहनावा और बोली ऐसी की कोई भी खा जाए धोखा, पटना में महिला चोर नजर के सामने कर रहीं आभूषण गायब

Female Thief Gang Active In Patna: अगर आप सोने चांदी के दुकानदार हैं, तो सावधान हो जाइए क्योंकि राजधानी पटना में एक बार फिर महिला चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. जिनका पहनावा ऐसा की कोई भी धोखा खा जाए. काफी टिप टॉप ड्रेसिंग के साथ अंग्रेजी भी शानदार बोलती हैं. ऐसी ही दो शातिर महिलाओं ने पटना के एक ज्वेलरी शॉप से दिनदहाड़े लाखों रुपए के सोने उड़ा लिए.

पटना में महिला चोर गिरोह एक्टिव
पटना में महिला चोर गिरोह एक्टिव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 9:44 AM IST

पटनाःराजधानी पटना में एक बार फिर सेमहिला चोर गिरोह एक्टिव नजर आ रहे हैं. ताजा मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद इलाके में स्थित कल्याणी ज्वेलर्स का है, जहां दो शातिर महिला ग्राहक बनकर दुकान में आईं और सेल्स गर्ल से सोने के कंगन और चूड़ी दिखाने को कहा. उसके थोड़ी ही देर बाद सबकी नजर से बचते हुए अभूषण लेकर फरार हो गईं.

महिला ने गायब किए ज्वेलरी शॉप से आभूषण: बताया जाता है कि दुकान में मौजूदा सेल्स गर्ल ने ग्राहक बनकर आई दोनों महिलाओं को सोने का सामान दिखाया. शातिर महिला ग्राहक ने पहले सोने के चूड़ी को देखना शुरू किया फिर पसंद नहीं आने का बहाना बना और दिखाने की डिमांड की. सेल्स गर्ल स्टाफ ने और भी सोने की चूड़ियां उन्हें दिखाया.

51.030 ग्राम सोने के जेवर किए गायबः इसी दौरान साथ आई दूसरी महिला ने सोने का गले का हार दिखाने को कहा और अपनी बातों में उलझाया. इधर पहली शातिर महिला ने सोने की चूड़ियां गायब कर दी और अपनी जेब में डाल लिया. उसके बाद वो दोनों वहां से तेजी से निकल गईं. महिलाओं के जाने पर सेल्स गर्ल स्टाफ ने जब काउंटर पर रखी ज्वेलरी का मिलान किया तो उसमें एक जोड़ी चूड़ियां गायब मिली. जिसका वजन लगभग 51.030 ग्राम बताया जा रहा है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिसः आनन-फानन में दुकान के सेल्स मैनेजर शेख मुसबिर ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, जिसमें शातिर चोर महिलाओं का करनामा दिखा. फिलहाल इस घटना की जानकारी गर्दनीबाग थाने पुलिस को सेल्स मैनेजर द्वारा लिखित आवेदन देकर दी गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिर महिला चोरों की तलाश में जुटी है.

"महिलाओं द्वारा चोरी की वारदात सामने आई है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि सोने की दुकान में जाकर महिला गिरोह ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है"-रंजीत रजक, थाना प्रभारी, गर्दनीबाग

ये भी पढ़ेंःदिनदहाड़े बाइक चुराते कैमरे में कैद हुए दो चोर, वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने शुरू की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details