पटना:जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में शाहपुर से डीडीटी का छिड़काव कर पीएचसी लौट रहे स्वास्थ्य कर्मी मो. जफीर आलम की सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसके बाद साथी कर्मियों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस सड़क जाम के कारण पटना-बख्तियापुर फोरलेन पर गाड़ियों की लंबी लाईन लग गई.
पटना: सड़क हादसे में स्वास्थ्य कर्मी की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन
डीडीटी का छिड़काव कर वापस पीएचसी आ रहे एक स्वास्थ्य कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसके बाद साथी कर्मचारियों ने पटना- बख्तियारपुर फोरलेन सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की.
बताया जा रहा है कि 52 साल के मो.जफीर आलम और उसके साथ चंद्रभूषण पांडे खुशरूपूर शाहपुर में डीडीटी का छिड़काव करके वापस बख्तियापुर पीएचसी लौट रहे थे. इसी दौरान रुकुनपुरा के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से मो. जफीर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, चंद्रभूषण पांडे जख्मी हो गए. जिसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
पुलिस ने समझाकर हटाया जाम
अपने साथी की सड़क हादसे में मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने बिहार सरकार से भारत सरकार की ओर से घोषित कोरोना योद्धा के रूप में कार्यरत कर्मचारी की मौत पर मिलने वाली बीमा राशि और अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की मांग की. वहीं, सड़क जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बख्तियापुर थाने की पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह से जाम हटाया. साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.